Yuvraj Singh revealed that Andrew Flintoff threaten him during 2007 T20 WC | वनइंडिया हिंदी

2020-04-20 3,183

Yuvraj Singh revealed how an altercation with Andrew Flintoff pushed him to hit 6 sixes.The Indian all-rounder said he had an argument with Andrew Flintoff and Stuart Broad had to bore the brunt of his onslaught in the very next over.

युवराज सिंह ने लाइव चैट के दौरान इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि जिस ओवर में मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगातार छह छक्के जड़े थे उससे पहले फ्लिंटॉफ गेंदबाजी करने आया था। मैंने उसके उस ओवर की आखिरी दो गेंदों को सीमा पार पहुंचा दिया। ब्रॉड के ओवर से ठीक पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी कहा-सुनी हुई थी।

#YuvrajSingh #AndrewFlintoff #2007T20WorldCup